मुंबई। सन फार्मा ने इटली की फिलोजेन कंपनी के साथ एंटी कैंसर इम्यूनोथेरैपी दवा के लिए करार किया है। कंपनी की ओर से किए गए इस करार के तहत फाइब्रोमन दवा की वैश्विक स्तर पर बिक्री का एक्सक्लूसिव अधिकार मिलेगा।
बता दें कि फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा ने इटली की कंपनी फिलोजेन की स्पेश्यालिटी उत्पाद फाइब्रोमन की एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए यह करार किया है। इसके तहत फाइब्रोमन की सप्लाई की जिम्मेदारी भी कंपनी पर ही रहेगी। गौरतलब है कि यह एक एंटी कैंसर इम्यूनोथेरौपी की दवा है जिसका विकल्प सीमित तौर पर बाजार में उपलब्ध है।
फिलहाल फिलोजेन की ओर से इस दवा का रजिस्ट्रेशन ट्रायल चल रहा है ताकि मुलायम त्वचा पर होने वाले सारकोमा और ग्लियोब्लास्टोमा जैसे कैंसर के इलाज में किया जाता है। सन फार्मा पर दवा की बिक्री की जिम्मेदारी होगी, वहीं फिलाजेन पर दवा के चल रहे क्लिनिकल ट्रायल को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही रेगुलेटरी अथॉरिटी से दवा की मार्केटिंग मंजूरी की जिम्मेदारी पर इटली की कंपनी पर ही होगी।