मुरादाबाद। औषधि विभाग की छापेमारी में एक मेडिकल स्टोर को बिना लाइसेंस के चलते पाया गया। यह कार्रवाई आशियाना स्थित अस्पताल परिसर मेें बने मेडिकल स्टोर पर की गई। टीम ने यहां से दवाओं के सैंपल लेकर करीब ढाई लाख की दवाएं जब्त कर लीं हैं।
यह है मामला
औषधि प्रशासन की टीम ने शासन के निर्देश पर आशियाना स्थित अस्पताल परिसर के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। रेड के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। मेडिकल स्टोर संचालक मो. अकरम से लाइसेंस मांगा तो वह इसे नहीं दिखा पाया।
टीम में शामिल मुरादाबाद की औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा और संभल के औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने दवाओं के चार सैंपल लिए। इसके अलावा, अवैध रूप से रखी ढाई लाख रुपये कीमत की दवाएं जब्त की गईं हैं। जांच में सामने आया कि मो. अकरम मेडिकल स्टोर में नर्सिंग होम का संचालन भी कर रहा था। निरीक्षक उर्मिला वर्मा के अनुसार नर्सिंग होम के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से कार्रवाई की गई है। इस मामले में औषधि प्रशासन विभाग कोर्ट में केस दर्ज करेगा।