औरंगाबाद। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। मौके से कई नशीली दवाएं जब्त की गई हैं और उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में रमेश चौक के समीप संचालित जनता मेडिकल एजेंसी में की गई।

यह है मामला

अवैध एवं नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना मिलने पर सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार ने दो सदस्यीय टीम गठित की थी। इसमें औषधि निरीक्षक संजय कुमार एवं हरेराम सिंह शामिल रहेे। टीम ने कृष्णा प्रसाद गुप्ता की दवा दुकान पर दबिश दी और बिना बिल वाली कुछ दवाओं को जब्त किया।

कुल 13 प्रकार की दवा का बिल प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इन 13 दवाओं में कुछ नशीली दवाई भी शामिल थीं। जांच के दौरान एक संदिग्ध दवा भी मिली, जिसे जांच और विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। वहां से जांच रिपोर्ट मिलनेे पर आगागी कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदार से क्रय विक्रय संबंधी कागजात मांगे गए लेकिन वह इन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। दुकानदार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया गया कि औषधि नियंत्रण प्रशासन के द्वारा विगत दिनों मां मेडिकल हॉल, महावीर चौक, जीटी रोड और दाउदनगर के भखरूआं मोड़ स्थित मेडिसिन सेंटर की भी जांच की गई थी। वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मां मेडिकल हॉल का लाइसेंस सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।