केसरिया मोतीहारी (बिहार)। निजी क्लीनिक पर छापेमारी कर गर्भपात व नींद समेत कई प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई हैं। उक्त हॉस्पिटल के ओटी रूम व दवा रूम को सील कर दिया है।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर केसरिया स्थित निजी क्लीनिक एवं हॉस्पिटल में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान कोई भी मरीज नहीं मिला और न ही कोई चिकित्सक मिले। छापेमारी की सूचना मिलने पर हॉस्पिटल कर्मी फरार होने लगे। इस दौरान टीम ने एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जांच में गर्भपात व नींद की दवा सहित कई प्रतिबंधित दवायें भी बरामद की गई हैं। वहीं ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को जब्त किया है। उक्त हॉस्पिटल के ओटी रूम व दवा रूम को सील कर दिया है।

बीडीओ ने बताया कि सीएस के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। एक क्लीनिक एवं हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित दवायें भी पायी गई हैं. इस हॉस्पिटल में ओपीडी की अनुमति पर सर्जरी करने का मामला भी पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को पूर्व में भी सील किया गया था। विगत सप्ताह एक नवजात की मौत के बाद इस हॉस्पिटल में हंगामा भी हुआ था।

टीम मेें ये रहे शामिल

छापेमारी टीम में बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ पूनम मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उदय कुमार व थानाध्यक्ष उदय कुमार शामिल रहे।