बदायूं। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई और लाइसेंस नहीं मिलने पर उसे सील कर दिया है। यह कार्रवाई उघैती थाना क्षेत्र के गांव सरह बघौली में औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार ने टीम के साथ एक मेडिकल स्टोर पर की।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद पुलिस टीम के साथ गांव सराह बघौली पहुंचे। उन्होंने यहां आर्यन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका। टीम ने दवाओं के साथ ही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मेडिकल स्टोर

दवा निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि आकाश नामक व्यक्ति मेडिकल स्टोर का संचालक है। उसके पास डीफार्मा की डिग्री मिली है लेकिन स्टोर चलाने के लिए लाइसेंस नहीं मिला। उसने विभाग में कभी कोई आवेदन भी नहीं किया था। इसके चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।