फतेहगंज पश्चिमी, बरेली (उप्र)। डी-फार्मा का डिप्लोमा दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार एक युवक ने डी-फार्मा का डिप्लोमा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.80 लाख रुपये ठग लिए। अब आरोपी युवक पिछले छह महीने से रुपये लौटाने को लेकर गुमराह कर रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला नई बस्ती निवासी मो. मुस्ताक ने बताया कि एक मेडिकल कॉलेज में उनकी बेटी काम करती है। उसके साथ काम करने वाले थाना वा कस्बा नवाबगंज निवासी मोहसिन खान से उसकी मुलाकात हुई। इस दौरान आरोपी युवक ने बेटे को डी-फार्मा का डिप्लोमा दिलाने का भरोसा दिया।

पीडि़त ने झांसे में आकर पहले 25 हजार रुपये दे दिए। उसके बाद करीब 1.55 लाख रुपये उसके खाते में भेज दिए। समय पूरा होने पर जब डिप्लोमा मांगा तो आरोपी ने टालमटोल कर दो साल से अधिक का समय लगा दिया, लेकिन डी फार्मा का डिप्लोमा नहीं दिया। वह जब रुपये लेने कॉलेज गया तो पता चला कि आरोपी नौकरी छोडक़र फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।