नई दिल्ली। बीपी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। नर्द दिल्ली एम्स और इंपीरियल लंदन की रिसर्च टीम ने दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से एक सिंगल डोज दवाई तैयार की है। यह बीपी को कंट्रोल करेगी। दावा किया गया है कि अनकंट्रोल ब्लड प्रेशर के लिए ये दवा काफी कारगर है।
शोध बताता है कि यह कॉम्बेनिशेन बीपी के 70 फीसदी मरीजों में कारगर पाया गया है। पहले की तुलना में यह दवा पांच गुना अधिक फायदेमंद साबित हुई है। बता दें कि स्टडी को इंटरनैशनल जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी कार्डियोवैस्कुलर रिस्त एंड प्रिवेंशन ने अपने हाल के अंक में प्रकाशित किया है।
गौरतलब है कि 1,981 लोगों पर आधारित एम्स की स्टडी भारत में 35 स्थानोंं पर की गई। इसमें शामिल मरीजों की उम्र 30 से 79 वर्ष के बीच थी। मार्केट में बीपी की कई दवाएं मौजूद हैं। दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी डोज भी दी जाती है। लेकिन अभी तक इस पर स्टडी नहीं की गई थी कौन सी दवा किस मरीज पर कारगर है। इस स्टडी में तीन प्रमुख कॉमन कॉम्बिनेशन दवा का इस्तेमाल किया गया। एमलोडिपाइन+पेरिंडोप्रिल, एमलोडिपाइन+ इंडापामाइड और पेरिंडोप्रिल+इंडापामाइड।
शोध के अनुसार सिंगल पिल से 70 फीसदी मरीजों में बीपी कंट्रोल करने में सफलता मिली। लगभग 70 फीसदी मरीजों का बीपी 140/90 तक पहुंच गया जो कि भारत की मौजूदा कंट्रोल की दर से 5 गुना बेहतर है।