हरिद्वार। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन व गोलियां बरामद करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार की सूचना पर की। मौके से स्टोर संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली कि पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में बिना लाइसेंस के जनता मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। स्टोर पर दवाइयों की आड में नशे का कारोबार हो रहा है। सूचना के तहत एएनटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा और स्टोर से 66 नशे के इंजेक्शन व 3300 नशे की गोलियां बरामद की। मेडिकल स्टोर संचालक सहवान पुत्र दिलशाद को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।