अहमदाबाद (गुजरात)। एविल इंजेक्शन किशोर को बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसानपुर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 44 सीरिंज के साथ एविल की 56 शीशियां भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार एक किशोर को इंजेक्शन बेचते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह है मामला
शाह आलम में अम्मा मस्जिद के सामने कर्णावती की चाली के निवासी सोहेल शेख और बापूनगर इंडिया कॉलोनी में कर्णावती फार्म के मालिक हार्दिक पटेल कथित तौर पर एक किशोर को इंजेक्शन बेचने में शामिल थे। उन पर किशोर न्याय के तहत आरोप लगाए गए थे। पुलिस निरीक्षक बीएस जड़ेजा ने बताया कि एविल शीशियों और सीरिंज की सप्लाई बापूनगर इंडिया कॉलोनी में कर्णावती फार्म के मालिक हार्दिक पटेल से की गई थी। इस जानकारी के आधार पर इसानपुर पुलिस ने बापूनगर स्थित फार्महाउस पर छापा मारा और हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया।