जगाधरी, यमुनानगर (हरियाणा)। डॉक्टर के बगैर अस्पताल का संचालन करने का मामला पकड़ा गया है। सीएम विंडो पर शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन ने इस मामले की जांच की। जगाधरी मटका चौक पर बने इस अस्पताल के संचालक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह है मामला

सेक्टर-17 जगाधरी निवासी राकेश ने सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि जगाधरी मटका चौक पर बिना किसी डॉक्टर के एक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। यहां स्टाफ की ओर से ही मरीजों का इलाज किया जाता है। बिना किसी डॉक्टर की देखरेख में मरीजों की जान जोखिम में डाली जा रही है। शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद थाना सेक्टर-17 हुृडा जगाधरी में अस्पताल के संचालक दिनेश व राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।