कछार (असम)। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। असम पुलिस ने कछार जिले में दमचेरा के पास एक वाहन से दो करोड़ रुपये की कोडीनयुक्त कफ सिरप की 11,100 बोतलें जब्त कीं।
यह है मामला
खुफिया जानकारी के आधार पर दमचेरा के पास अवैध पदार्थों की जांच का अभियान चलाया गया। इस दौरान एक वाहन को रोका और गहन तलाशी लेने पर 2 करोड़ रुपये कीमत की कोडीन आधारित कफ सिरप की 11,100 बोतलें बरामद की गईं। गौरतलब है कि असम पुलिस ने बीते वर्ष 2024 में राज्यभर में 5059 लोगों को गिरफ्तार किया और 3,287 मामले दर्ज किए।