खरखौदा, सोनीपत (हरियाणा)। नशीले इंजेक्शन व दवाइयां बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्राइम यूनिट, कुंडली की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर की। टीम ने उनके पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन, गोलियां व सिरप बरामद की हैं। औषधि नियंत्रण अधिकारी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में प्रतिबंधित दवाएं बरामद होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

यह है मामला

क्राइम यूनिट कुंडली की एक टीम एएसआई सुरेश के नेतृत्व में थाना कलां मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर के पास पहुंची। पुलिस को मेडिकल स्टोर के संचालक की तरफ से नशे में प्रयोग होने वाली दवाएं बेचे जाने की सूचना मिली थी। टीम संचालक बरोणा निवासी संदीप के दवा गोदाम पर पहुंची, जो किराये पर था और इसमें दवाओं का स्टॉक रखा था। गोदाम पर आरोपी संदीप मिला। इसके बाद टीम ने औषधि नियंत्रण अधिकारी मुंशीराम को मौके पर बुलाकर दवा स्टोर की जांच की।

टीम को काफी मात्रा में नशे में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित इंजेक्शन, गोलियां, कैप्सूल और सिरप मिले। इन इंजेक्शन की कीमत करीब 32 हजार रुपये, गोलियां जिनकी कीमत करीब 60 हजार रुपये, 14 हजार रुपये के सिरप व साढ़े छह हजार रुपये कीमत के प्रतिबंधित कैप्सूल भी बरामद किए हैं। इनके संबंध में दवा स्टोर संचालक संदीप कोई लाइसेंस या कागजात नहीं दिखा पाया। टीम ने सभी दवाओं को सील करते हुए अपने कब्जे में ले लिया और दवा स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

क्राइम यूनिट कुंडली के प्रभारी प्रभारी अंकित कुमार दूसरे मामले में टीम ने एएसआई संदीप के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक को पकड़ा। इसके पास से टीम ने प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है। आरोपी दिल्ली मार्ग निवासी संदीप है। उसके पास से 55 हजार रुपये के प्रतिबंधित इंजेक्शन, तीन हजार रुपये के प्रतिबंधित कैप्सूल व करीब 12 हजार रुपये की प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। आरोपी संदीप के खिलाफ खरखौदा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।