कोसली, रेवाड़ी (हरियाणा)। प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के गांव मोहरी खुर्द निवासी बृजेन्द्र कुमार वर्मा के रूप में हुई है। आरोपी फिलहाल मोहल्ला अर्जुन नगर रेवाड़ी में रहता है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी बृजेन्द्र कुमार वर्मा नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। वह नशीली दवाइयां लेकर प्रजापति चौक से रामगढ़ रोड पर एक टाटा गाड़ी के पास खड़ा हुआ है। सूचना के तहत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़ लिया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित दवाइयों की 2892 गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।