लखनऊ (उप्र)। ब्रांडेड के नाम पर नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बाराबंकी में शांति विहार कॉलोनी में स्थित फैक्ट्री में की।

यह है मामला

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बाराबंकी में शांति विहार कॉलोनी में आरके इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री पर रेड की। मौके से ब्रांडेड राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर नमक, टॉयलेट क्लीनर, क्रीम आदि उत्पाद जब्त किए हैं। कुल 1 करोड़ रुपये के नकली उत्पाद जब्त किए हैं और दो एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

जानकारी अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सदर एसडीएम आर जगतसाय और एफएसडीए टीम ने छापेमारी की थी। ऑपरेशन के दौरान पता चला कि गोदाम में लोकप्रिय ब्रांडों के नमक, मसाले, डिटर्जेंट पाउडर, टॉयलेट और फर्श क्लीनर, क्रीम और चिपकने वाले पदार्थों की नकली पैकेजिंग की जा रही थी। सूचना मिलने पर संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और जब्त माल के नकली होने की पुष्टि की। फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।