हरदोई (उप्र)। पॉलीक्लिनिक पर छापेमारी के दौरान अवैध दवा बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है। औषधि विभाग ने यह कार्रवाई शाहाबाद स्थित प्रकाश पॉलीक्लिनिक के मेडिकल स्टोर पर की। जिला औषधि निरीक्षक डॉ. स्वागतिका घोष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
यह है मामला
औषधि विभाग को अवैध रूप से दवा बिक्री की शिकायत मिली थी। इसके चलते विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी और जांच में पाया कि मेडिकल स्टोर में शेड्यूल ड्रग्स की अवैध खरीद-बिक्री हो रही थी। इन दवाओं से जुड़े आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इसके चलते विभागीय टीम ने तत्काल प्रभाव से स्टोर की समस्त दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
डॉ. घोष के अनुसार मेडिकल स्टोर के मालिक को नोटिस जारी किया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। अनियमितताओं की पुष्टि होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी से क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया है।