सोनीपत (हरियाणा)। मकान से नशीली दवा की अवैध बिक्री करने पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई क्राइम युनिट कुण्डली की पुलिस टीम ने की। नशीली दवाओंं सहित गिरफ्तार आरोपी सन्नी पुत्र गोपाल निवासी कोट मोहल्ला, सोनीपत का निवासी है।
यह है मामला
क्राइम युनिट कुण्डली की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सन्नी पुत्र गोपाल निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत निवासी प्रतिबन्धित दवाइयाँ बेचने का काम करता है। वह अपने मकान में प्रतिबन्धित दवाइयाँ रखे हुए है।
सूचना के तहत पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और सन्नी को काबू कर लिया। मकान में तलाशी लेने पर कमरा में तीन थैले, एक कट्टा प्लास्टिक बरामद हुए। प्रत्येक कट्टे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की शीशिंया पाई गई। पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और छह दिन के रिमाण्ड पर लिया है।