रायबरेली। पांच मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान दवा बिक्री के बिल नहीं मिले। इसके चलते ड्रग इंस्पेक्टर ने 18 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। वहीं, दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं और कमियां मिलने पर स्टोर संचालकों को नोटिस सौंपे गए हैं।
यह है मामला
ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने जतुआ-टप्पा स्थित शमा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां तीन संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी। जतुआटप्पा स्थित चित्रांशु फार्मा में भी चार दवाओं की बिक्री रोकी है। देदौर स्थित विजय मेडिसिन हाउस में कमियां मिलने पर चार संदिग्ध दवाओं की बिक्री रोक दी है।
इस दुकान से एक संदिग्ध दवा का सैंपल भी लिया है। इसी क्रम में सराय मुबारक चौराहा स्थित चौधरी मेडिकोज में तीन प्रकार की दवाओं की बिक्री बैन की गई है। मेडिकल स्टोर संचालक लाइसेंस भी नहीं दिखा पाए। वहीं, खीरों के खानपुर खुष्टी स्थित अनंत मेडिकल स्टोर में चार दवाओं की बिक्री बैन करते हुए एक दवा का सैंपल भी लिया है।