सोनीपत (हरियाणा)। लाइसेंस बगैर चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान एलोपैथिक दवाइयां सील कर दी गई हैं। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जैनपुर गांव में मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट बेचे जाने की सूचना पर की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके चलते टीम ने स्टोर से एलोपैथिक दवाएं बरामद कीं और उन्हें सील कर मालखाने में जमा करा दिया।

यह है मामला

पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक ने बताया कि गांव जैनपुर में एमटीपी किट बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा और मुंशी राम और मुरथल पीएचसी के इंचार्ज डॉ. संजीव को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर रेड की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर संचालन का लाइसेंस नहीं मिला। हालांकि मौके से एमटीपी किट भी नहीं मिली। ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एलोपैथिक दवाओं को सील कर न्यायालय के मालखाने में जमा कर दिया है।