रायपुर (छत्तीसगढ़)। शराब की लत छुड़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा तैयार कर ली गई है। यह दावा सरकारी आयुर्वेद महाविद्यालय ने किया है। इस दवा को केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झाँसी और स्टेट ड्रग टेस्टिंग डिपार्टमेंट ने मान्यता भी दे दी है।

इसे तैयार करने वाले डॉक्टर और रिसर्च स्टूडेंट्स का कहना है कि सबसे पहली शर्त मरीज में शराब की लत छोडऩे की इच्छा का होना है। ये दवा उसके मनोबल को बढ़ाती है और नशे से छुटकारा पाने में मदद कर दी है। दावा किया गया है कि इस दवा का तीन महीने का कोर्स पूरा करने पर शराब की लत से आजादी मिल जाएगी।

आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. प्रेम नारायण ने बताया कि दो-तीन आयुर्वेदिक दवाओं का चूर्ण और घी मिलाकर हमने यह दवा तैयार की है। इसके पहले हमने इस पर करीब दो साल तक रिसर्च किया है। हालांकि, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि ये दवा बाजार में कब तक उपलब्ध होगी।