हरदोई। अवैध मेडिकल स्टोर पर रेड कर 89 हजार की दवाइयां जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के भरावन चौराहे पर संचालित एक बुक डिपो में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर पर की गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर बन्द करने की हिदायत दी है।

यह है मामला

जानकारी अनुसार क्षेत्र में बिना लाइसेंस दवा बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हरदोई की ड्रग इंस्पेक्टर स्वागतिका और लखीमपुर की ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि भरावन चौराहे पर बुक डिपो में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर के संचालन की शिकायत मिली थी। यहां पर एक बुक डिपो में दवाइयों का कारोबार बिना लाइसेंस चल रहा था।

ड्रग इंस्पेक्टरों ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार से लाइसेंस दिखाने को कहा तो दुकानदार कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाया। दवा निरीक्षक ने दुकान के अन्दर दवाइयों का स्टाक जांचा। उसमें मिली 89 हजार रुपये कीमत की दवाइयां मिली। इसके चलते इंस्पेक्टरों ने इन दवाओं को जब्त कर लिया और दुकानदार को मेडिकल स्टोर बन्द करने की हिदायत दी है। यदि बिना लाइसेंस के दवाइयों का कारोबार किया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।