अमेठी सिटी (उत्तर प्रदेश)। लाइसेंस के बिना चल रहे पॉली क्लीनिक को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अस्पताल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसीएमओ की टीम ने भादर ब्लॉक के दुर्गापुर बाजार में अवैध अस्पताल पर की।
यह है मामला
एसीएमओ डॉ. राम प्रसाद, डॉ. प्रवीण कुमार उपाध्याय व वरिष्ठ सहायक शेष पांडेय ने भादर सीएचसी क्षेत्र में संचालित पॉली क्लीनिक में छापा मारा। इस दौरान अस्पताल का लाइसेंस अप्रैल 2024 में समाप्त होने व नवीनीकरण नहीं करवाने का मामला संज्ञान में आया। अस्पताल में मरीज भी भर्ती मिले। इसके चलते संचालक को अस्पताल बंद करने का निर्देश दिया। एसीएमओ ने पीपरपुर थाने में अस्पताल संचालक अजय कुमार मिश्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।