अमृतसर (पंजाब)। मेडिकल स्टोर पर रेड कर 1.25 लाख के प्रीगैबलिन कैप्सूल जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई ड्रग्स कंट्रोल ऑफिस और पुलिस ने छेहरटा इलाके में संयुक्त निरीक्षण में की। टीम ने दुकान से प्रीगैबलिन 300 युक्त पांच अलग-अलग प्रकार के 4,500 कैप्सूल जब्त किए।

ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर सुखदीप सिंह ने बताया कि विक्की मेडिकल स्टोर के मालिक विक्रमजीत सिंह खरीद बिल और जरूरी रिकॉर्ड दिखाने में विफल रहे। आरोपी विक्रमजीत सिंह द्वारा खरीद बिल पेश करने में असमर्थता और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के उल्लंघन पर यह जब्ती की गई। अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रीगैबलिन कैप्सूल और टैबलेट की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।