अमृतसर (पंजाब)। दो डॉक्टर प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के मामले में शहर के कॉर्पोरेट अस्पताल के मालिक डॉ. जतिंदर मल्होत्रा और डॉ. वरिंदर सिंह उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के अस्पताल से दो-दो हजार नशे की गोलियां बरामद की और कोर्ट में पेश करके दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उधर, ब्लीस्टा फार्मा कंपनी के मालिक अमित भंडारी को दोबारा कोर्ट में पेश कर फिर पुलिस रिमांड पर लिया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 के जब्त किए गए रिकॉर्ड की जांच में डेढ़ दर्जन से ज्यादा अस्पतालों को प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई के सुबूत मिले हैं। इसके साथ ही टीम ब्लीस्टा कंपनी के मालिक और वेब चैनल चलाने वाले दीपक भंडारी की तलाश में दबिश दे रही है।
यह है मामला
एनसीबी की अमृतसर जोन की टीम ने इस्लामाबाद थाने के अधीन ज्वाला एस्टेट स्थित ब्लीस्टा फार्मा कंपनी पर एक सप्ताह पहले दबिश दी थी। जांच के बाद टीम ने दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपितों में कंपनी मालिक दीपक भंडारी, अमित भंडारी, दो महिला पार्टनर, कॉर्पोरेट अस्पताल के मालिक डॉ जतिंदर मल्होत्रा, फतेहगढ़ चूडय़िां रोड स्थित लाइफ केयर अस्पताल के मालिक रमेश कुमार और प्रवीन कुमार शामिल थे। टीम ने बीते दिवस कंपनी मालिक अमित भंडारी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कॉर्पोरेट अस्पताल के डॉ. वरिंदर सिंह उर्फ राजन को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी और खुलासे होने बाकी हैं।