सिरसा (हरियाणा)। प्रतिबंधित दवा की तस्करी में 17,100 गोलियों समेत एक युवक को अरेस्ट किया गया है। यह कार्रवाई सीआईए ऐलनाबाद ने सब्जी मंडी क्षेत्र में की। सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान सरस्वती कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है

यह है मामला

सीआईए ऐलनाबाद की एक टीम रानियां चुंगी से होकर सब्जी मंडी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। उसके हाथ में गत्ते का डिब्बा था। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उससे मिले डिब्बे में प्रतिबंधित दवा की 17,100 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सरस्वती कॉलोनी निवासी दिनेश के खिलाफ केस दर्ज और बरामद गोलियां ड्रग कंट्रोलर विभाग को सौंप दी हंै।