नई दिल्ली। आज का दिन पूरी दुनिया के लिए खास है। एक दिसम्बर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड एड्स डे के रूप में मनाया जाता है। अभी भी लोगों में एड्स को लेकर जानकारी काफी कम है। अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगों की बात तो क्या करे, एड्स को लेकर पढ़े लिखे लोगों की भी जानकारी काफी कम है। एड्स पर लोगों के बीच जानकारी कम और भ्रम ज्यादा है। ऐसे में इस बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है।
आज मेडीकेयर न्यूज आपको एचआईवी को लेकर सारी जरूरी जानकारी देने जा रहा है।
क्या है एचआईवी?
एचआईवी एक वायरस है। जिसका अटैक इम्यून सिस्टम पर होता है। अगर इसका इलाज सही वक्त पर न हो तो इंसान का इम्यून सिस्टम पूरी तरह बेकार हो सकता है।
कैसे फैलता है एचआईवी?
सबसे पहले ये जान ले की, एड्स फैलता कैसा है। एचआईवी कुछ खास बॉडी फ्लूइड्स, ब्लड, सीमेन, प्री-सेमिनल फ्लूइड, रेक्टल फ्लूइड, वजाइनल फ्लूइड्स या एचआईवी संक्रमित महिला के ब्रेस्ट मिल्क से दूसरे के शरीर में पहुंच सकता है। ज्यादातर लोगों में एचआईवी असुरक्षित सेक्स या नीडल और सिरिंज से फैलता है।
कैसे नहीं होता है एचआईवी?
आपको बता दे कि गले मिलने, हाथ मिलाने, टॉइलट शेयर करने, साथ खाने या मुंह के पास आने और किस करने से भी एचआईवी नहीं फैलता।
एचआईवी से कैसे बचे?
एचआईवी से बचने का सबसे अच्छा उपाय कॉन्डम का यूज है। साथ ही ड्रग्स लेने के लिए हमेशा साफ-सुधरी नीडल का यूज करें। ऐसे आप एचआईवी से बच सकते है।