फतेहाबाद (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान दवा के बिलों में गड़बड़ी पाई गई। मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने यह छापेमारी शहर के चार मरला कॉलोनी में स्थित मेडिकल स्टोर पर की। इस दौरान खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी भी साथ रहे। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के रिकॉर्ड को जांचा गया। हालांकि, स्टोर पर कोई नशीली दवाई नहीं मिली लेकिन दवाओं के खरीद-बेच के बिल में अनियमितता मिली।
यह है मामला
सीएम फ्लाइंग की हिसार टीम को गेरा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां रखने की शिकायत मिली थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम ने ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर दिनेश कुमार,नोडल ऑफिसर डॉ. निरपाल चंद के साथ मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक अनिल मौके पर मिला। स्टोर संचालक के पास दवाइयों की दुकान का लाइसेंस वैध पाया गया, लेकिन दवाई के बिलों में गड़बड़ मिली। इसके चलते स्टोर संचालक को चेताया गया है।