मुंबई। नोवार्टिस फार्मा को छोटे बच्चों में मलेरिया की पहली दवा के लिए मंजूरी मिल गई है। अब पहली बार नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में मलेरिया का इलाज उपलब्ध हो सकेगा। स्विट्जरलैंड की नियामक एजेंसी स्विसमेडिक ने कोर्टेम बेबी (रियामेट बेबी) को हरी झंडी दे दी है।
गौरतलब है कि अब तक, शिशुओं के लिए विशेष रूप से मलेरिया की कोई स्वीकृत दवा नहीं थी। उनका इलाज बड़े बच्चों के लिए तैयार किए संस्करणों से किया जाता रहा है, जिससे ओवरडोज़ का खतरा रहता है। चेरी के स्वाद वाली और आसानी से घुलने वाली यह गोली 4.5 किलो से कम वजऩ वाले शिशुओं के लिए लाभदायक होगी।
मेडिसिन्स फॉर मलेरिया वेंचर के सहयोग से विकसित और चरण 2/3 के मज़बूत आंकड़ों से समर्थित, यह नई चिकित्सा पूरे अफ्रीका में तेज़ी से लागू होने के लिए तैयार है। यह वैश्विक स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।