लखनऊ (उप्र)। नशीली गोलियां और कोडीन सिरप की बड़ी खेप जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त ने नयागांव अमीनाबाद स्थित पुराने दवा बाजार स्थित गोदाम पर की। परिसर की तलाशी में अल्प्राजोलम की 18 लाख 47 हजार 850 गोलियां, ट्रामाडोल की दो लाख 19 हजार 778 गोलियां बरामद हुई। इनके अलावा ब्यूप्रेनॉर्फिन की 13,175 शीशियां, पेंटाज़ोसीन की 700 शीशियां, क्लोनाज़ेपम की 1,770 गोलियां और कोडीन-आधारित सिरप की 5,700 बोतलें बरामद हुईं।
बताया गया कि ये सभी दवाएं स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत मादक दवाओं की श्रेणी में आती हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य अभी फरार है। उसे पकडऩे के प्रयास जारी हैं।
इससे पहले अधिकारियों ने लखनऊ के एक घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसके पास से नकली कफ सिरप की 5,353 बोतल बरामद की थीं। उस सिरप में अल्प्राजोलम और क्लोनाज़ेपम जैसी प्रतिबंधित दवाएं मिली हुई थीं और प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के ब्रांड का इस्तेमाल करके उस पर कोडीन सिरप का लेबल लगाया गया था।