लखीमपुर खीरी। मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स दवाए मिलने पर उसे सील किया गया है। बिना अनुमति नारकोटिक्स दवाओं को बेचना व रखना मेडिकल संचालक को भारी पड़ गया। औषधि निरीक्षण (डीआई) ने मेडिकल संचालन पर रोक लगाते हुए प्रतिष्ठान बंद करा दिया। साथ ही संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि एसएसबी जवानों के साथ तिकुनिया के बनवीरपुर गांव में स्थित संजय फार्मा मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। फर्म स्वामी ने लाइसेंस दिखाया। निरीक्षण के समय दुकान में एलोपैथिक दवाओं के साथ नारकोटिक्स औषधियां भी मिलीं। संचालक से नारकोटिक्स दवाओं के खरीद बिल मांगे, जो वह नहीं दिखा सके। ऐसे में फर्म के संचालन को रोकने के साथ ही प्रतिष्ठान बंद करा दिया गया। निरीक्षण की यह रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि को भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।