फरीदाबाद। मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की दवा बेचता संचालक को अरेस्ट किया है। सेक्टर-58 थाना एरिया में समयपुर रोड पर अवैध मेडिकल स्टोर पर गर्भपात की एमटीपी किट बेची जा रही थी। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने रेड की और स्टोर संचालक को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में टीम कार्रवाई कर रही है।

यह है मामला

सूचना मिली थी कि सेक्टर-56ए में राजीव कॉलोनी स्थित श्री ब्रह्मा मेडिकल स्टोर अवैध रूप से चल रहा है। यहां पर अवैध रूप से दवा व एमटीपी किट बेची जा रही है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की। एक फर्जी ग्राहक तैयार कर उसे मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट खरीदने के लिए भेजा गया।
स्टोर संचालक अनिल विश्वकर्मा ने फर्जी ग्राहक से एक हजार रुपये लेकर एमटीपी किट दे दी।

तभी टीम ने स्टोर पर रेड की और अवैध रूप से बेची गई एमटीपी किट व एक हजार रुपये बरामद किए। जिला औषधि नियंत्रक ने आरोपी से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस व फॉर्मासिस्ट का सर्टिफिकेट मांगा लेकिन वो कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वो अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चला रहा है। चिकित्सा अधिकारी रोहित गौड ने कार्रवाई के लिए शिकायत सेक्टर-58 थाने में दी। साथ ही आरोपी अनिल को भी पुलिस टीम के हवाले किया गया। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।