गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। फर्जी डॉक्टरों को दवा सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर पर रेड की गई है। मौके से एक्सपायरी और नशीली दवाएं जब्त की हैं। यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम ने की।

यह है मामला

औषधि निरीक्षकों की टीम ने राजिम के कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में औचक निरीक्षण किया और करीब चार घंटे तक जांच की। इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी और नशीली दवाओं का बिना लाइसेंस स्टॉक मिला।

औषधि निरीक्षक धर्मवीर सिंह ध्रुव ने बताया कि कुलेश्वर मेडिकल स्टोर से झोलाछाप डॉक्टरों को दवाएं सप्लाई करने की शिकायत मिली थी। टीम ने मौके पर जांच की और संचालक को नोटिस जारी किया है। दवा विक्रय के लिए बने नियमों का यहां पालन नहीं पाया गया। टीम ने स्टोर से लेखा-जोखा भी जब्त किया है। नशीली दवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। बगैर बिल काटे लाखों की दवा बिक्री के सबूत मिले हैं।