कुचायकोट (गोपालगंज)। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बलथरी चेक पोस्ट पर एक ट्रक कंटेनर से 5100 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान ट्रक कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के बदरुद्दीन नगर गांव का निवासी शहजाद अली है।
पकड़ी गई कफ सिरप ड्राइवर केबिन के अंदर बने गुप्त बॉक्स में छुपा कर लाई जा रही थी। आगरा से लाई जा रही है कफ सिरप पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी।
यह है मामला
उत्पाद निरीक्षक चौधरी सूर्य भूषण को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के तरफ से प्रतिबंध कफ सिरप लाई जानी है। उत्पाद विभाग की एक टीम ने बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच-पड़ताल शुरू की।
इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे हैं एक खाली ट्रक कंटेनर को रोका। पुलिस ने जब उसके केबिन की सघन जांच की तो केबिन में बने गुप्त बॉक्स से 5100 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप बरामद की।