बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। फार्मासिस्ट भर्ती में फॉर्मेसी डिग्रीवाले भी हो सकेंगे शामिल। इस संबंध में हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने फार्मासिस्ट (ग्रेड-2) पदों की भर्ती में डिप्लोमा के साथ फॉर्मेसी डिग्रीधारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
यह है मामले
डिग्रीधारकों ने सिर्फ डिप्लोमा होल्डर को भर्ती में शामिल करने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा परीक्षा के माध्यम से फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। स्वास्थ्य सेवा संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार फार्मासिस्ट (ग्रेड-2) पद के लिए सिर्फ फॉर्मेसी होल्डरों को योग्य माना था।
इस पर राहुल वर्मा एवं अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। आपत्ति इस बात पर थी कि उक्त विज्ञापन में केवल फॉर्मेसी डिप्लोमा धारकों को ही पात्र माना गया। बी.फार्मा अथवा उससे उच्च डिग्री वालों को आवेदन की अनुमति नहीं थी। जबकि वे फॉर्मेसी काउंसिल में विधिवत पंजीकृत हैं। इसके चलते हाईकोर्ट ने फार्मासिस्ट की भर्ती में डिप्लोमा के साथ फॉर्मेसी डिग्रीधारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।