अलीगढ़ (उप्र)। एंटीबायोटिक दवा का सैंपल फेल मिलने से बिक्री पर रोक लगा दी गई है। औषधि विभाग की जांच में संक्रमण समाप्त करने वाली एंटीबायोटिक दवा क्लेविक्स टैबलेट का सैंपल फेल हो गया है। विभाग ने बाजार से इस कंपनी की दवा को वापस मंगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, संबंधित दवा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

दोदपुर रोड स्थित शेरा मेडिकल स्टोर से क्लेविक्स दवा के 246 बॉक्स जब्त कर वापस भेजे गए। औषधि निरीक्षक दीपक लोधी ने बताया कि क्लेविक्स दवा का सैंपल जांच के लिए भेजा था। इसकी रिपोर्ट में दवा के अधोमानक होने की पुष्टि हुई है। विभाग ने कंपनी को बाजार से सभी दवाओं को वापस मंगाने का निर्देश दिया है। फिलहाल, बाजार में इस दवा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

बता दें कि लखनऊ में नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने के बाद अलीगढ़ में भी औषधि विभाग सतर्क है। विभाग नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय है। विभाग यह निगरानी कर रहा है कि किस स्टॉकिस्ट के पास किस दवा का कितना स्टॉक है। इसके लिए रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। नशीली दवाओं की बिक्री और वितरण को रोकने के लिए विभाग चौकस है।