मेरठ (उप्र)। नशीली दवा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। पुलिस ने शास्त्रीनगर में छापेमारी कर आरोपी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान लाखों की नारकोटिक्स दवाओं को जब्त किया है। जांच में पता चला कि आरोपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष है। दवाओं की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।

यह है मामला

पुलिस ने शास्त्रीनगर सेक्टर-11 निवासी फार्मासिस्ट आजाद अली के घर पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां जब्त की। छापेमारी के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई का फार्मासिस्ट और परिजनों ने विरोध करना चाहा। भारी पुलिस बल के सामने मामला शांत रहा। पुलिस ने नशीली दवाओं के पकड़े जाने की सूचना एफएसडीए की ड्रग टीम को दी। औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा सूचना पर शास्त्रीनगर पहुंचे। दवाओं को छोटे ट्रक में भरकर थाना नौचंदी लाया गया। ड्रग विभाग की टीम देर रात तक दवाओं में कंपनी, बैंच नम्बर, क्यूआर कोड समेत अन्य बिंदुओं पर जांच करने में जुटी रही। अस्सिटेंट कमिश्नर ड्रग नरेश मोहन ने बताया कि जांच में कोई होलसेल, फुटकर लाइसेंस नहीं मिला है। सरकारी अस्पताल की सप्लाई वाली दवा होने की संभावना है। फार्मासिस्ट के तार सरकारी अस्पताल में तैनात फार्मासिस्टों से होने की आंशका है। पुलिस, ड्रग विभाग की टीम इन सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है।