गुहला-चीका, कैथल (हरियाणा)। नशीली गोलियां और टीके बेचने पर नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोल विभाग और स्वास्थ्य विभाग गुहला की टीम ने चीका में रोहतक नर्सिंग होम पर की। इंस्पेक्टर डॉ. चेतन वर्मा के नेतृत्व में की इस छापेमारी में नागरिक अस्पताल के डॉ. परल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सचिन और पुलिस बल मौजूद रहा।
यह है मामला
डॉ. चेतन वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहतक नर्सिंग होम में नशीली गोलियां और टीके अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान अस्पताल परिसर से कुछ नहीं मिला। जब पहली मंजिल पर बने संचालक के निवास की तलाशी ली तो हजारों की संख्या में नशीली गोलियां, टीके और अन्य प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। अस्पताल संचालक डॉ. अमन सिंगला से इन दवाओं की खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेज मांगे। वह इस संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके।
बताया गया कि डॉ. अमन सिंगला लोगों को गैरकानूनी ढंग से नशे की दवाएं बेचता था। बरामद सभी दवाइयों को सील कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने डॉ. अमन सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।