अलवर (राजस्थान)। डिस्ट्रीब्यूटर के पास दवाओं का भारी अवैध स्टॉक जब्त किया गया है। पुलिस व औषधि विभाग की टीम ने यह कार्रवई की।
यह है मामला
विजय नगर थाना पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। तभी एक स्विफ्ट कार की संदेह के आधार पर तलाशी ली तो उसमें दवाइयां भरी मिलीं। इनमें 11 लाख 52 हजार 240 कैप्सूल और 718 शीशी (सिरप) आदि भारी मात्रा में बरामद हुए। आरोपी साहिल सुदन ने बताया कि उसकी राठ नगर, विजय मंदिर रोड पर श्री श्याम डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से दुकान है। सााहिल द्वारा बिना बिल के नशीली दवाइयांं स्टॉक कर बेची जा रही थीं।
उक्त जानकारी के बाद तत्काल यह टीम इस दुकान पर पहुंची। वहां एनडीपीएस घटक की कई दवाएं मिलीं। मौके पर सभी औषधियां जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 एवं 8/22 के तहत कार्यवाही की गई। फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।