देहरादून (उत्तराखंड)। नकली दवा के फर्जीवाड़े में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने की। एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से आरोपी विजय कुमार पांडेय निवासी मधुबनी, बिहार को गिरफ्तार किया है।
आरोपित एसवी फायल कंपनी का मालिक विजय गिरोह में सक्रिय था। वह नकली दवाइयों के लिए रेपर, ब्रांडेड कंपनियों के नाम प्रिंट व क्यूआर कोड तैयार करता था। इस मामले में अब तक छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हंै। कुछ अन्य के बारे में अहम सुराग भी टीम के हाथ लगे हैं।
यह है मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि ब्रांडेड दवाइयों की नकल कर नकली दवाइयां तैयार करने वाले गैंग के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। नकली दवाइयां बाजार में बिकने से आमजन के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव होता है। इससे राजस्व की भी हानि होती है।
इस प्रकरण में एक जून को प्रतिष्ठित दवाई कंपनियों के नकली रेपर के साथ सेलाकुई से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था। पूर्व में गिरोह के पांच सदस्य संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता व पंकज शर्मा गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार नवीन बंसल ने बताया था कि वह ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां तैयार करता था। इसके लिए प्रिंटेड एल्युमिनियम फायल में पैक कर स्ट्रिप बनाता था।
एल्युमिनियम फायल पर ब्रांडेड दवाई कंपनी का विवरण की प्रिंटिंग एसवी फायल कंपनी बद्दी, हिमाचल प्रदेश से करवाता था। इसके मालिक विजय पांडेय ने फर्जी आईडी पर एक मोबाइल सिम भी आरोपित नवीन बंसल को दिया था। इसका इस्तेमाल उसने नकली दवाइयों के कारोबार का नेटवर्क संचालित करने में किया था। सूचना के आधार पर एक टीम हिमाचल के बद्दी भेजी गई। वहां से आरोपित विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया।