नई दिल्ली। कैंसर, बीपी, डायबिटीज समेत लगभग 50 तरह की दवाएं जल्द ही सस्ती हो जाएंगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को इस संबंध में ऐसी उम्मीद जगी है। आईएमए का कहना है कि दवाओं पर जीएसटी कम करने को लेकर जीएसटी काउंसिल को लिस्ट दी गई है।

दवाओं पर लगने वाला जीएसटी कम होगा

जीएसटी रिफार्म में इन दवाओं पर लगने वाला जीएसटी घट जाएगा। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। बता दें कि जीएसटी रिफार्म को लेकर बाजारों में चर्चाएं तेज हंै। दावा है कि दवाओं के रेट में कमी आ सकती है। आईएमए ने दावा किया है कि कुछ दवाओं के रेट कम करने का आश्वासन जीएसटी की ओर से मिला है।