महराजगंज (उप्र)। निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत का मामला सामने आया है। इसके चलते निजी अस्पताल की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गई। मृतक के पिता ने सीएमओ को शिकायत दी थी। इसके बाद तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट सात दिनों में मांगी गई है।

यह है मामला

शहर के एक निजी अस्पताल में पथरी के आपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गई। पिता की शिकायत को सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने गंभीरता से लिया है। आरोपित निजी अस्पताल के खिलाफ तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। सीएमओ ने जांच कमेटी से सात दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

मौजरी गांव निवासी मदन कुशवाला ने सीएमओ को बताया कि निजी अस्पताल में बेटे दिनेश को 13 जून को भर्ती कराया। 14 जून को चिकित्सकों ने पथरी का ऑपरेशन किया। बाद में बेटे को गोरखपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। गोरखपुर के चिकित्सकों ने बताया कि आपरेशन के दौरान कोई नस कट गई, जिससे शरीर में संक्रमण फैल गया। बाद में बेटे की मौत हो गई। सीएमओ का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।