बिजनौर/रेहड़। प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल की कार से तस्करी का मामला पकड़ा गया है। आरोपी कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। औषधि निरीक्षक और पुलिस की संयुक्त टीम ने 17760 प्रतिबंध कैप्सूल जब्त किए हैं।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक और पुलिस टीम रेहड़ क्षेत्र में बादीगढ़ चौराहे परचेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने एक कार को रोका। चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 74 डिब्बे बरामद किए। इनमें 17760 कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने गांव महुआ डाबरा निवासी इबरान को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाओं की कीमत 132240 रुपये आंकी गई है। इन कैप्सूल का प्रयोग नशे के लिए किया जाता है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए कैप्सूल बनाने वाली कंपनी उज्जैन की है। जबकि, गोरखपुर स्थित कंपनी द्वारा इस बाजार में बेचा जा रहा है। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का चालान कर न्यायालय में पेश कराया गया है।

औषधि निरीक्षक, बिजनौर उमेश भारती ने बताया कि बादीगढ़ चौराहे पर कार से प्रतिबंधित दवाई के 17760 कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।