रामपुर (उप्र)। कैडिला कंपनी की लाखों रुपए की अवैध नशीली दवाएं जब्त हुई हैं। यह कार्रवाई ड्रग डिपार्टमेंट ने मोरी गेट स्थित एक गोदाम में की। इस कार्रवाई में कैडिला कंपनी की करीब 20 लाख रुपए की अवैध नारकोटिक्स दवाएं बरामद हुईं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि गोदाम से कैडिला कंपनी की कन्डेक्टस टीआरकफ सीरप की 11,893 बोतलें मिलीं। प्रत्येक बोतल 100 मिलीलीटर की है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

करीमपुर गरबी निवासी अब्दुल कादिर और टांडा के परसुपुरा निवासी एहसान नूरी को हिरासत में लिया गया है। तीसरा आरोपी अनीश मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

बरामद दवाओं को सीज कर दिया गया है। जांच के लिए एक नमूना लिया गया है। लैब रिपोर्ट आने के बाद सक्षम न्यायालय में केस दाखिल किया जाएगा। एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस दवा माफियाओं के नेटवर्क की जांच कर रही है।