बर्नपुर ()। नकली दवा रैकेट का भंडाफोड़ कर 25 पेटी दवाएं जब्त की हैं। हीरापुर थाना पुलिस ने गिरोह के सरगना सतदल रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी साउथ थाना इलाके के अघोरी पाड़ा इलाके का रहने वाला है।
यह है मामला
हीरापुर थाना पुलिस ने मोहिशिला स्थित गुरुनानक पल्ली से भारी मात्रा में कथित नकली दवाइयों के 25 बॉक्स जब्त किए हंै। सूत्रों के अनुसार यहां संगठित और हाई-टेक तरीके से दवाईयों का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दवाइयों की बड़ी मात्रा मोहिशिला स्थित गुरुनानक पल्ली में रखी गई हैं। पुलिस सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची और जगह को घेर कर भारी मात्रा में दवा जब्त की। आरोपी सतदल रॉय को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि विभिन्न प्रकार के दवा से भरी कुल 25 बॉक्स जब्त किये हैं। दवाओं का निरीक्षण जारी है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि दवा असली है या नकली। दवाओं को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पायेगी की दवा नकली है या असली है। उन्होंने बताया कि इलाके में नकली दवा कारोबार करने वाले गिरोह का पता लगाया जा रहा है। आरोपी सतदल राय को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।