महराजगंज। नशीले इंजेक्शन की तस्करी में दो नेपाली युवकों को अरेस्ट किया गया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने की। दोनों तस्करों के कब्जे से 900 नशीले इंजेक्शन और एक चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की। पकड़े गए आरोपी नेपाल के नवल परासी जिले के रहने वाले हैं।
यह है मामला
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने ग्राम झंगटी महाव नाला पुल के पास से दो व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान जुगेस कोइरी और दीपक के रूप में हुई है। उनके पास से बुप्रेनार्फिन के 300 इंजेक्शन, डाइजापाम के 300 इंजेक्शन, प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड के 300 इंजेक्शन जब्त किए गए। इनके अलावा एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है।
आरोपियों ने मोटरसाइकिल को गोरखपुर के जिला अस्पताल से चोरी करना स्वीकार किया। उनके पास से एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ। यह उनकी अवैध गतिविधियों को और भी गंभीर बनाता है।
कानूनी कार्रवाई और जांच
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना परसामलिक के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय की टीम और एसएसबी के जवान शामिल थे। यह घटना सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। यह गिरफ्तारी एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है।