कोटा (कैलाश शर्मा):- औषधि नियंत्रण संगठन, कोटा की टीम ने शुक्रवार को संगोद क्षेत्र में स्थित शंकर मेडिकल पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान यह पाया गया कि फर्म बिना वैध औषधि विक्रय लाइसेंस के संचालित की जा रही थी।

जांच के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा यह भी पाया गया कि फर्म द्वारा बिना बिल के दवाइयाँ खरीदी जा रही थीं और बिना बिल के ही दवाइयाँ बेची जा रही थीं। इससे इन दवाइयों के नकली होने की संभावना है, जो आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हो सकता है।

कार्रवाई के दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की दवाइयाँ जब्त की गईं तथा एक औषधि का नमूना जांच एवं विश्लेषण हेतु विधिवत लिया गया। जब्त की गई औषधियों की कस्टडी हेतु कल सीजेएम कोर्ट, कोटा में आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा तथा अधिकारियों द्वारा जांच पूरी कर शीघ्र ही अदालत में इस्तगासा पेश किया जाएगा।

यह पूरी कार्रवाई लगभग 5 से 6 घंटे तक लगातार चली।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिना लाइसेंस दवाइयों की बिक्री औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियम 1945 का गंभीर उल्लंघन है।

यह कार्रवाई औषधि नियंत्रण अधिकारियों योगेश कुमार, डॉ. संदीप कुमार और दिनेश कुमावत (कोटा) की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

औषधि विभाग ने आमजन से अपील की है कि दवाइयाँ केवल लाइसेंसधारी मेडिकल स्टोर से ही खरीदें तथा दवा लेते समय बिल अवश्य लें, ताकि नकली या अवैध दवाओं से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम से बचा जा सके।