हरैया सतघरवा। लाइसेंस के बिना चल रहा निदान फार्मा क्लीनिक सील किया है। जिले में अवैध रूप से क्लीनिक व नर्सिंग होम का संचालन बंद नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरैया बाजार में छापा मारा और अवैध रूप से संचालित निदान फार्मा क्लीनिक को सील कर दिया।

यह है मामला

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रविनंदन त्रिपाठी ने हरैया बाजार में जांच अभियान चलाया। स्वास्थ्य टीम को देखकर कई क्लीनिक संचालक अपना शटर बंद करके भाग गए। एसीएमओ ने निदान फार्मा क्लीनिक में अभिलेखों की जांच की। इस दौरान संचालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। बिना लाइसेंस क्लीनिक के संचालन पर एसीएमओ ने नाराजगी जताई और कड़ी फटकार लगाई। क्लीनिक को सील कराते हुए संचालक से स्पष्टीकरण मांगा है। एसीएमओ ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।