पूंछ (कश्मीर)। ट्रामाडोल/टैपेंटाडोल टैबलेट्स की तस्करी में महिला को गिरफ्तार किया गया है। पूंछ पुलिस ने महिला के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशे की दवाइयां बरामद की हैं।

यह है मामला

पुलिस ने विशेष जानकारी के आधार पर सुरांकोट के जोगी मोड़ पर विशेष नाका लगाया। वहां एक महिला को काले रंग के पॉलीथीन बैग के साथ रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 35 स्ट्रिप्स (कुल 350 टैबलेट्स) ट्रामाडोल/टैपेंटाडोल बरामद हुए।

गिरफ्तार महिला की पहचान शमीम अख्तर पत्नी मोहम्मद कासिम, निवासी मरहोते, सुरांकोट के रूप में हुई। उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और पुलिस थाना सुरांकोट में मामला दर्ज कर लिया।

जांच में पता चला है कि आरोपी महिला नशे की तस्करी में लिप्त है। वह नियमित तौर पर यह कार्य कर रही है। इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।