फिरोजपुर (पंजाब)। मेडिकल स्टोर्स पर रेड कर 8 लाख प्रतिबंधित गोलियां जब्त की गई हैं। गांव लक्खोके बहराम में नशे के कारण एक ही दिन में हुई तीन मौतों के बाद पुलिस एक्शन में आ चुकी है। पुलिस ने मेडिकल स्टोरों पर जाकर चेकिंग की। शहर में एक होलसेल मेडिसिन शाप के गोदाम व घर से आठ लाख 18 हजार 300 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की। इसके अलावा दो लाख 70 हजार नकद व कैश काउंटिंग मशीन बरामद की।
वहीं, विभिन्न केमिस्ट शाप पर रिकार्ड में त्रुटियां पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर को सील किया है। एसएसपी भूपिंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने मुल्तानी गेट स्थित खुराना मेडिसिन शाप पर छापामारी की। यहां से आठ लाख 18 हजार 300 प्रतिबंधित गोलियां, दो लाख 70 हजार नगदी व कैश काउंटिंग मशीन बरामद की गई।
जब पुलिस आरोपित नरेंद्र खुराना की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की तो होलसेल मेडिसिन शाप संचालक फरार हो गया। उसके घर कुंदन नगर में तलाशी के दौरान दो लाख 79 हजार रुपये नगदी व 300 नशे की गोलियां बरामद की गई। गांव लक्खोके बहराम सहित अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई। यहां से और बरामदगी की संभावना है।
जो मेडिसिन संदिग्ध पाई गई उनकी लैब टेस्टिंग करवाई जाएगी व उसके अनुसार अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।