पलवल (हरियाणा)। फर्जी डॉक्टर के अवैध क्लीनिक का भंडाफोड़ कर दवाइयां और उपकरण जब्त किए हैं। औषधि विभाग की टीम ने सीएम विंडो पर मिली शिकायत पर जिले के महेशपुर गांव में रेड की। यहां बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर छापा मारकर फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया। टीम को जांच के दौरान आरोपी के पास न तो मेडिकल की डिग्री मिली और ना ही दवाइयां बेचने का लाइसेंस मिला।
यह है मामला
औषधि विभाग की टीम ने बताया कि गांव महेशपुर में डॉ. सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति बिना किसी वैध डिग्री या रजिस्ट्रेशन के इलाज कर रहा था। वह खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों को दवा दे रहा था। उसने बताया कि वह केवल 10वीं पास है और अनुभव के आधार पर मरीजों का इलाज करता है। मौके पर कोई साइनबोर्ड या क्लीनिक का नाम भी नहीं मिला। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं, इंजेक्शन, सिरप, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ग्लूकोमीटर, स्टेथोस्कोप और अन्य चिकित्सा उपकरण मिले।
टीम ने मौके से 29 तरह की एलोपैथिक दवाइयां फॉर्म-16 में जब्त कीं। इनमें एंटीबायोटिक टैबलेट्स, सिरप और इंजेक्शन शामिल थे। आरोपी के पास दवाओं की खरीद-बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। 17 प्रकार की आंशिक रूप से उपयोग की गई दवाइयां, इंजेक्शन और उपकरण भी जब्त किए गए। टीम ने सभी जब्त दवाओं को माननीय सीजेएम कोर्ट, पलवल में पेश कर कस्टडी ऑर्डर प्राप्त कर लिए हैं।
आरोपी व्यक्ति किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल या एनएमसी में पंजीकृत नहीं है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना सदर पुलिस को सौंप दिया गया।