दुर्ग (मप्र)। नशीले कैप्सूल की तस्करी में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने वाले पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लगभग 10 हज़ार ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

ये है मामला

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित कैप्सूल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा। इनके नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप हैं। तीनों के पास से 160 पत्ता ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल 3,840 नग) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। तीनों ने बताया कि वे नशीली दवाइयों की आपूर्ति आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी से लेते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामुल सब्जी बाजार के पास से दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 250 पत्ता ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल 6,000 नग) तथा दो मोबाइल फोन जब्त किए।

इस प्रकार पुलिस ने पाँचों आरोपियों से कुल 9,840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) और 27 (क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।